Friday, February 7, 2025

सेना के चेक पोस्ट पर आतंकी हमला सात सुरक्षाकर्मियों की मौत

Must Read

पाकिस्तान ,में एक और आतंकवादी हमला हुआ है, जहां आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। हमले में सात सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 18 घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना कलात के जोहान इलाके में एक पहाड़ पर स्थित चेक पोस्ट पर हुई है।

पाकिस्तानी आर्मी की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के हवाले से बताया गया है कि शुक्रवार रात शाह मर्दान के पास सुरक्षा चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रहे छह आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, जबकि चार अन्य घायल हो गए। भीषण गोलीबारी के दौरान सात सैनिक भी मारे गए।

आईएसपीआर के मुताबिक आतंकवादियों ने फ्रंटियर कोर (एफसी) की शाह मर्दान चेक पोस्ट पर हमला करने से पहले रॉकेट, हथगोले और स्वचालित भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तानी मीडिया में कलात डिवीजन के कमिश्नर के हवाले से बताया गया, ‘सुबह हुए हमले में चेक पोस्ट पर तैनात सात सैनिकों की जान चली गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। घायलों और शवों को सीएमएच, क्वेटा भेज दिया गया है।’

Latest News

Lay’s Chips: अमेरिकी राज्यों से वापस लिए गए लेज चिप्स, इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

Lay’s Chips: अमेरिका में दो राज्यों ने लेज क्लासिक पोटैटो चिप्स वापस ले लिए हैं। ओरेगन और वाशिंगटन राज्यों...

More Articles Like This