|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर. राजधानी रायपुर में इन दिनों चोरों ने आतंक मचाया हुआ है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो लालपुर के आकृति विहार काॅलोनी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ये चोर बेखौफ होकर काॅलोनी में रेकी कर रहे हैं. इनके पास बकायदा हथियार भी है, जिससे कि ये बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं.
जानकारी के अनुसार ये वीडियो टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर का बताया जा रहा है, जहां ये 4 नकाबपोश चोर काॅलोनी के बाहर रेकी करते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार इन चोरों ने एक घर में धावा भी बोला था. हालांकि इसकी रिपोर्ट पुलिस में नहीं हुई है. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो ने आम इंसान की नींद उड़ा दी है. वहीं रायपुर पुलिस की गश्त पर भी सवाल कड़े कर दिए हैं.