Tuesday, September 16, 2025

सूरजपुर में कबाड़ जीप-टैक्सियों का आतंक, प्रशासन की चुप्पी पर शिवसेना इकाई सूरजपुर ने उठाए सवाल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर जिले की सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रही पुरानी कबाड़ जीप एवं टैक्सियां आम यात्रियों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं। इन गाड़ियों की हालत इतनी जर्जर है कि न तो इनका फिटनेस प्रमाणपत्र मान्य है, न प्रदूषण नियंत्रण का पालन होता है और न ही इनके पास वैध परमिट हैं। इसके बावजूद यात्री रोजाना इन्हीं गाड़ियों में सफर करने को मजबूर हैं।

शिवसेना इकाई सूरजपुर ने इस गंभीर मुद्दे को उठाते हुए प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शिवसेना उद्धव गुट के जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव ने बताया कि इस संबंध में लगभग तीन माह पूर्व कलेक्टर महोदय को लिखित आवेदन सौंपा गया था, लेकिन अब तक निष्पक्ष जांच नहीं की गई। नतीजतन आज भी यह खटारा वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

शिवसेना पदाधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन यदि तत्काल कार्रवाई नहीं करता है तो शिवसेना इकाई सूरजपुर सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यात्रियों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन सौपनेमें जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव सूरजपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोहन सिंह टेकाम ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार महंत, संजय,अर्जुन,गौतम कुमार अन्य शिव सैनिक शामिल र

Latest News

रपटा पार करते समय युवक बाइक सहित नदी में बहा, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

धमतरी: छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम आफत लेकर आया है। जिले के नगरी ब्लॉक के अंतर्गत बेंद्राचुआ नाले में...

More Articles Like This