Sunday, October 19, 2025

Terror of Elephants: हाथी के खतरे के चलते स्कूलों में छुट्टी, ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Terror of Elephants छत्तीसगढ़/अंबिकापुर। अंबिकापुर के लालमाटी क्षेत्र में मंगलवार को हाथियों के एक दल के डेरा डालने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। 25 हाथियों के इस झुंड को देखने की होड़ में एक युवक की जान चली गई, जबकि प्रशासन और वन विभाग लगातार चेतावनी देता रहा। इस घटना के बाद आसपास के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्तिक कृष्ण नवमी-दशमी पर गणेश पूजन का महत्व, बुधवार को करें विशेष मंत्र-जप और आरती

हाथियों के पास जाने की कोशिश में गई जान

मृतक की पहचान राजकुमार नाइक (19 वर्ष), निवासी भोपाल (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है, जो अंबिकापुर में मजदूरी के लिए आया था। जानकारी के अनुसार, उसने वन विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए हाथियों के पास जाकर फोटो लेने की कोशिश की, जिससे एक हाथी ने हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Massive fire in bus in Rajasthan : यात्रियों ने बचने के लिए कूदकर निकाला रास्ता

वन विभाग की अपीलों के बावजूद लोग नहीं माने

हाथियों की मौजूदगी को लेकर वनकर्मियों और पुलिस द्वारा दिनभर निगरानी की जा रही थी। चेतावनियों के बावजूद कुछ लोग सोशल मीडिया के लिए फोटो-वीडियो लेने के लिए खतरा मोल लेते रहे। वन विभाग ने साफ कहा कि हाथी बेहद संवेदनशील और खतरनाक होते हैं, और उन्हें छेड़ने की कोशिश जानलेवा साबित हो सकती है।

हाथियों को हटाने के प्रयास जारी

वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने में जुटी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाएं और किसी भी स्थिति में सतर्कता बरतें।

Latest News

Theft case: पुलिस जांच के घेरे में CAF जवान, चोर का पुराना साथी निकला

Theft case दुर्ग, 19 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चोरी के मामले में चौंकाने वाला मोड़...

More Articles Like This