तहसीलदार द्वारा बार-बार जमीन कब्जा के नाम पर नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है : काशीराम

Must Read

तहसीलदार द्वारा बार-बार जमीन कब्जा के नाम पर नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है : काशीराम

रायगढ़:- खरसिया तहसील से अजीब मामले समाने आया है .किसान काशीराम सिदार का कहना है कोई भी व्यक्ति शिकायत करता है तो उसकी जमीन कहां पर है पटवारी या राजस्व निरीक्षक द्वारा जांच कराना चाहिए उसके बाद उचित कार्रवाई के लिए आगे कानूनी नोटिस तामील करना चाहिए लेकिन यहां तो कांशीराम सिदार ने अपने पुरखौती जमीन खसरा नंबर 320/418/2 और खसरा नंबर 320 पर काबिज हैं स्वयं का घर बना है और वहीं निवास करते आ रहे है, तथा और निर्माण कार्य करवा रहे हैं, उसको तहसीलदार खरसिया द्वारा अन्य खसरा नंबर 14, 328/1, 329/1 पर बलात् कब्जा करने का नोटिस भेजकर निर्माण-कार्य बंद करने को कहा जा है, जबकि खसरा नं 14 दुबेराम डनसेना पिता लिभूराम कृषि भूमि, 328/1 तुलबाई कृषि भूमि, 329/411चितावर सिंह कृषि भूमि आबादी से दूर अन्यत्र है। इससे पहले खसरा नं 123/1ख जो आबादी भूमि अन्यत्र है पर बलात् कब्जा के नाम पर परेशान किया जा रहा था और अब यह। यहां तो कोई भी व्यक्ति शिकायत करता है तो बिना जांच किये अनावेदक पर जवाब तलब के लिए नोटिस जारी कर दी जाती है, कोई जांच नहीं। पीड़ित किसान कांशीराम सिदार ने कहा तहसील में बैठे ऐसे अधिकारी जो मुझे परेशान कर रहे है,मानसिक रूप से तनाव पहुंचा रहे है उन पर मानहानि के लिए सत्र न्यायालय का शरण लेने की बात कहा ताकि उचित न्याय मिल सके।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This