Thursday, January 22, 2026

Teejan Bai Health: तीजन बाई की तबीयत अचानक बिगड़ी, रायपुर एम्स में भर्ती – पीएम मोदी ने फोन पर हालचाल लिया

Must Read

Teejan Bai Health रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और विश्व प्रसिद्ध पंडवानी गायिका, पद्म विभूषण डॉ. तीजन बाई की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। सोमवार दोपहर उन्हें तत्काल इलाज के लिए रायपुर एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए देशभर में प्रार्थनाएं की जा रही हैं।

Political controversy: तेजस्वी यादव का मोदी पर हमला: बिहार को सिर्फ ‘राशन और अपमान’ मिला

 खराब स्वास्थ्य के चलते एम्स में हुईं एडमिट

जानकारी के अनुसार, तीजन बाई को भिलाई के गनियारी स्थित उनके निवास से रायपुर एम्स लाया गया। इस दौरान डॉ. शिखर अग्रवाल और एक मेडिकल स्टाफ की टीम उनके साथ मौजूद थी। पिछले कुछ समय से पद्म विभूषण से सम्मानित तीजन बाई का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। बताया जा रहा है कि शरीर में अत्यधिक कमजोरी और रक्तचाप (BP) की समस्या के कारण उन्हें बिस्तर से उठने में भी दिक्कत हो रही थी।एम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी गहन जांच और इलाज कर रही है।

BJP District Officer Kanker : बीजेपी ने कांकेर जिले की नई टीम बनाई, संगठन में मिला युवाओं को मौका

 तीन दिन पहले PM मोदी ने जाना था हालचाल

यह घटना तब सामने आई है जब मात्र तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं तीजन बाई के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए उनके परिवार को फोन किया था।

  • बातचीत: प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर आगमन के दौरान फोन पर तीजन बाई की बहू वेणु देशमुख से बात की थी।
  • मदद का आश्वासन: प्रधानमंत्री ने पंडवानी गायिका की सेहत पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया था। पीएम के फोन कॉल के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया था।

 पंडवानी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान

डॉ. तीजन बाई ने अपनी अनूठी कापालिक शैली की पंडवानी गायकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ की इस लोककला को वैश्विक पटल पर स्थापित किया है।

  • लोकप्रिय प्रसंग: दुशासन वध पर उनका दमदार और भावपूर्ण प्रदर्शन पंडवानी प्रेमियों के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय है।
  • सांस्कृतिक राजदूत: 1980 के दशक में, उन्होंने एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और मॉरीशस सहित नौ से अधिक देशों की यात्रा की और पंडवानी का प्रदर्शन किया।

    Latest News

    Republic Day 2026 : सीएम साय पहली बार बिलासपुर में करेंगे ध्वजारोहण, सूची जारी

    Republic Day 2026: छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की धूम-धाम से तैयारियां चल रही हैं। 26 जनवरी को रायपुर के पुलिस...

    More Articles Like This