Monday, October 20, 2025

Tecno Pova Curve 5G भारत में 29 मई को होगा लॉन्च, AI फीचर्स और खास डिजाइन के साथ आएगा

Tecno ने भारत में Pova Curve 5G के जल्द लॉन्च की पुष्टि की है। फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, दो कलर ऑप्शन्स और MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ AI बेस्ड Ella वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Tecno ने पुष्टि की है कि उनका नया Tecno Pova Curve 5G भारत में 29 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। इस फोन को कंपनी ने सोशल मीडिया पर टीजर्स के जरिए पेश किया है, जिसमें इसके डिजाइन और खास फीचर्स दिखाए गए हैं। Tecno Pova Curve 5G दो कलर ऑप्शन्स — ब्लैक और सिल्वर — में आएगा और इसमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का बैक पैनल स्टारशिप्स के एयरोडायनामिक फॉर्म से प्रेरित है, जो इसे एक आधुनिक लुक देता है।

फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर होने की चर्चा है और इसे Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। Pova Curve 5G में AI-पावर्ड स्मार्ट फीचर्स जैसे Ella वॉयस असिस्टेंट, AI Privacy Blurring, और Circle to Search शामिल होंगे। इसके अलावा बेहतर नेटवर्क कवरेज के लिए Intelligent Signal Hub System भी दिया जाएगा।


कैमरा मॉड्यूल में ट्राइएंगुलर डिजाइन के साथ डुअल रियर कैमरा सेंसर और LED फ्लैश मौजूद है, जिसमें सेंसर वर्टिकली अरेंज किए गए हैं। फ्रंट में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। फोन के साइड में ऑरेंज रंग का पावर बटन और कैमरा मॉड्यूल के नीचे ऑरेंज-एक्सेंटेड स्ट्रिप भी मौजूद है, जो इसके लुक को खास बनाता है।

Tecno Pova Curve 5G को फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर बेचा जाएगा और यह 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, तथा 8GB + 256GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में मिड-रेंज 5G फोन के विकल्पों को और मजबूत करेगा।

Latest News

Flipkart : दिवाली सेल में फिर iPhone 16 पर शानदार डिस्काउंट, खरीदने से पहले जानें पूरी डील

Flipkart  : दिवाली सेल में धमाकेदार ऑफरFlipkart ने अपनी दिवाली सेल के दौरान iPhone 16 सीरीज पर जबरदस्त डिस्काउंट...

More Articles Like This