19.79 लाख रुपए के काम में तकनीकी सहायक और सरपंच ने किया खुलेआम भ्रष्टाचार…

Must Read

19.79 लाख रुपए के काम में तकनीकी सहायक और सरपंच ने किया खुलेआम भ्रष्टाचार…

सक्ती – जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत हरेठी में घटिया निर्माण का एक और मामला सामने आया है जहां भूमि समतलीकरण एवम् पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य के नाम पर जमकर सरपंच और तकनीकी सहायक ने मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया है। मनरेगा के तहत स्वीकृत 19.79 लाख रुपए के कार्य में निर्माण की गुणवत्ता की पोल अब खुलने लगी है जिसे देखने मात्र से ही समझ में आ रहा है की कितनी गुणवत्ता के साथ इस कार्य को कराया गया है।

5.20 लाख का सीसी रोड चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, इंजीनियर की मनमानी या सरपंच की करस्तानी?

इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस कार्य को करने के लिए दी गई प्रशासनीय स्वीकृति में भी जमकर गड़बड़ी किए जाने की संभावना है। वहीं प्राक्कलन को दरकिनार कर निर्माण कार्य को कराया गया है। निर्माण सामग्री प्रदान करने वाली एजेंसी की बिल बाउचर भी संदेह की कड़ी में है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

संस्था प्रबंधक मोहन पटेल ने किया लाखों का घोटाला, क्या होगा FIR दर्ज…

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This