सारंगढ़, छत्तीसगढ़:* जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारी के दौरान गैर-शिक्षकीय कार्यों में संलग्न शिक्षक भगत राम पटेल की असामयिक मृत्यु हो गई। वे विद्युत करंट की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई। यह घटना जिले में गहरी चिंता और शोक का विषय बन गई है।
सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष संकीर्तन नंद ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शिक्षक को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को बार-बार गैर-शिक्षकीय कार्यों में लगाए जाने से वे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने इस दुखद घटना के दोषियों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की और मृतक शिक्षक के परिवार को मुआवजा तथा अनुकंपा नियुक्ति देने की अपील की।
जिलाध्यक्ष संकीर्तन नंद और जिला सचिव सूरज कुमार सारथी ने शिक्षकों को गैर-शिक्षकीय कार्यों से मुक्त रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से भविष्य में बचा जा सके। उन्होंने उच्चाधिकारियों से इस मामले में सख्त कदम उठाने और दोषियों पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।
**संघ की माँग: गैर-शिक्षकीय कार्यों से हो मुक्त शिक्षक, परिवार को मिले न्याय**