Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा, 9 जुलाई 2025। जिले के शिव भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की छुरी नगर पंचायत में प्रस्तावित शिवमहापुराण कथा आयोजन को स्थगित कर दिया गया है।
यह आयोजन आगामी दिनों में छुरी में होने वाला था, जिसके लिए जिलेभर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में तैयारियों में जुटे थे। आयोजकों ने बताया कि कुछ अपरिहार्य कारणों से फिलहाल कथा स्थगित की जा रही है।
नई तिथि की घोषणा जल्द
आयोजक मंडल ने जानकारी दी कि पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। इस संबंध में श्रद्धालु सोशल मीडिया व आयोजक समिति से अपडेट ले सकते हैं।
श्रद्धालुओं में निराशा
कथा स्थगित होने से शिवभक्तों में मायूसी का माहौल देखा गया। जिलेभर से लोग बड़ी संख्या में कथा में शामिल होने की योजना बना चुके थे।