Teacher bharti 2023: इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा भर्ती, SSO पोर्टल पर जाकर कर सकते है आवेदन

Must Read

Teacher bharti 2023: Contract recruitment in English medium schools, can apply by visiting SSO portal

राजस्थान : सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में हर साल संविदा पर भर्ती होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख को सरकार ने आगे बढ़ा दिया है। अब इस पद के लिए तैयारी कर रहे युवा 16 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। जिसकी पहले अंतिम तारीख 1 मार्च थी। इस बारे में अतिरिख्त जानकारी के छात्र SSO पोर्टल पर जाकर राजस्थान माध्यमिक स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

बता दें कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा के आधार पर इस बार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए सहायक अध्यापक लेवल-1 सहायक, अध्यापक लेवल-2 के अंग्रेजी व गणित विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी। इस भर्ती में विज्ञान विषय को भी शामिल करने की मांग हो रही है। बताया जा रहा है कि अभी तक इसमें केवल 12 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें सीधे मेरिट के आधार पर सेलेक्शन होगा। शैक्षिक व सहशैक्षिक योग्यता के अंक जुड़ेंगे।

वेतन

Rajasthan Teacher bharti 2023: सिलेक्टिड अभ्यर्थी को 16900 का वेतन दिया जाएगा। साथ ही 9 साल की सर्विस पूरी होने पर उन्हें 29600 मिलेंगे।

पदों का ब्योरा

Rajasthan Teacher bharti 2023: नॉन टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद – 9108
टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद – 604 पद कुल पद- 9712

नॉन टीएसपी एरिया

(सहायक अध्यापक)
लेवल 1 -6670
लेवल-2 (अंग्रेजी) : 1219
लेवल-2 (विज्ञान): 1219

टीएसपी एरिया

(सहायक अध्यापक)
लेवल-1-470
लेवल-2 (अंग्रेजी) : 67
लेवल-2 (गणित) : 67

आवेदन योग्यता

Rajasthan Teacher bharti 2023: अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्याल से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी है। इसके साथ ही रीट स्कोर या राज्य सरकार द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए।

चाहिए इतने अंक

अनारक्षित /सामान्य 60 फीसदी
ईडब्ल्यूएस /ओबीसी/एससी/एसटी 55 फीसदी
विधवा /परित्यक्ता/भूतपूर्व सैनिक 50 फीसदी
दिव्यांग 40 फीसदी सहरिया 36 फीसदी

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This