CG BREAKING – SECL में टैक्स की चोरी, जीएम स्तर के अधिकारियों की संलिप्तता, राज्य शासन को राजस्व की क्षति…

Must Read

Tax evasion in SECL, involvement of GM level officers, loss of revenue to the state government…

छत्तीसगढ़ BNA24 न्यूज बिलासपुर – एसईसीएल से बड़ी खबर आ रही है। एसईसीएल के जिम्मेदार जीएम स्तर के अधिकारियों के द्वारा कूट रचना कर टैक्स की चोरी की जा रही है। टैक्स चोरी की इस घटना से राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है, वही फर्जी दस्तावेजों के सहारे अधिकारी ठेकेदार से सांठगांठ कर रुपये कमाने में लगे हुए हैं।

टैक्स चोरी का मामला कोरबा जिले के कोरबा, गेवरा, दीपका और कुसमुंडा एरिया में जमकर हो रहा है। टैक्स चोरी को अंजाम देने के लिए SECL के जिम्मेदार विभाग के नीचले स्तर के कर्मचारियों के साथ-साथ जीएम स्तर तक के अधिकारी भी शामिल है। जल्द ही इस बड़े मामले से पर्दा उठ जाएगा।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This