Friday, November 22, 2024

टैंकर पलटा…डीजल लूट की मची होड़:घरों से लोग डिब्बा और बाल्टी लेकर पहुंचे

Must Read

बलरामपुर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। घाट उतरते समय एक अनियंत्रित डीजल टैंकर पलट गया, जिससे सड़क पर डीजल बहने लगा। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग बाल्टी, डब्बा और गैलन लेकर डीजल भरने के लिए दौड़ पड़े। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।

Maharashtra में अब शुरू होगी रिसॉर्ट पॉलिटिक्स! कांग्रेस ने नतीजों के बाद विधायकों को यहां शिफ्ट करने का बनाया प्लान

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर फुलीडूमर घाट पलट गया। बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से डीजल भरने के लिए बड़े-बडे डब्बे ले आए। सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी लोगों को वहां से भगाया। जेसीबी और हाइड्रा की मदद से टैंकर को उठाकर किनारे करवाया।

बलरामपुर जिले में पलटा डीजल टैंकर। डीजल लेने लोगों की उमड़ी भीड़।
बलरामपुर जिले में पलटा डीजल टैंकर। डीजल लेने लोगों की उमड़ी भीड़।

खतरे के बावजूद जुटी भीड़

घटना के दौरान टैंकर में आग लगने की आशंका बनी रही। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ किसी भी तरह का खतरा नजरअंदाज कर डीजल भरने में लगी रही। घटना के कारण घाटी के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

सड़क पर लोग डिब्बा लेकर पहुंचे।
Latest News

रायपुर बिलासपुर हाईवे पर कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, 3 लोगों की हुई मौत

पथरिया. रायपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में बैतलपुर के पास तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार...

More Articles Like This