Monday, October 20, 2025

Tamilnadu Stampede : करूर भगदड़ पर न्यायिक जाँच शुरू: डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन बोले- ‘दोषियों पर सख्त कार्रवाई तय’

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

करूर (तमिलनाडु): अभिनेता से राजनेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) की रैली में हुई दर्दनाक भगदड़ के बाद, तमिलनाडु सरकार ने मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी है। इस हादसे में बच्चों और महिलाओं समेत अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हैं।

Accident At House Warming Ceremony : गृह प्रवेश में मातम बेकाबू कार ने पंडाल रौंदा, चार की हालत नाज़ुक

डिप्टी सीएम ने किया दौरा

रविवार को, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने करूर का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल भी जाना।

न्यायिक जांच के आदेश

  • मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के आदेश पर, मद्रास हाईकोर्ट की सेवानिवृत्त जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय पैनल (Judicial Inquiry Commission) का गठन किया गया है।
  • डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने मीडिया को बताया कि जस्टिस अरुणा जगदीशन ने आज से ही अपनी जांच शुरू कर दी है।
  • उन्होंने भरोसा दिलाया कि न्यायिक आयोग की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।

हादसे के कारण और मुआवजा

  • पुलिस महानिदेशक (DGP) के अनुसार, यह भगदड़ अभिनेता विजय के देरी से पहुंचने, अप्रत्याशित रूप से भारी भीड़ (अनुमति 10,000 की थी, जबकि लगभग 27,000 लोग जमा थे) और सभा स्थल पर पर्याप्त भोजन-पानी न होने के कारण हुई।
  • मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख और घायलों को ₹1 लाख के मुआवजे की घोषणा की है।
  • वहीं, TVK प्रमुख विजय ने भी मृतकों के परिजनों को ₹20 लाख और घायलों को ₹2 लाख की सहायता देने का ऐलान किया है।
  • पुलिस ने इस मामले में TVK के महासचिव सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सीएम स्टालिन ने पहले अपनी विदेश यात्रा रद्द कर दी और रविवार तड़के करूर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे ने भीड़ प्रबंधन और राजनीतिक रैलियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This