T20 World Cup , ढाका। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जहां दुनियाभर की टीमें तैयारियों में जुटी हैं, वहीं बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़ा एक बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बांग्लादेशी हिंदू कप्तान के हालिया बयान ने न सिर्फ खेल जगत बल्कि सामाजिक और राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े एक सवाल पर खुलकर कहा कि मौजूदा हालात में उनके लिए कुछ परिस्थितियां “सुरक्षित नहीं” हैं।
Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी ने रचा इतिहास, दोनों ऑल टाइम हाई पर
एक मीडिया बातचीत के दौरान जब उनसे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने और यात्रा को लेकर सवाल पूछा गया, तो कप्तान ने बेहद संवेदनशील और भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह एक खिलाड़ी हैं और देश के लिए खेलना उनका सपना और जिम्मेदारी है, लेकिन कुछ हालात ऐसे बनते जा रहे हैं, जिनमें व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर चिंता होना स्वाभाविक है।
“मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं, लेकिन डर भी है”
कप्तान ने साफ शब्दों में कहा,
“मैं एक क्रिकेटर हूं और मेरा धर्म या पहचान मैदान पर मायने नहीं रखनी चाहिए, लेकिन हकीकत यह है कि मौजूदा माहौल में मेरे लिए सब कुछ आसान नहीं है। कुछ जगहों पर जाना या कुछ हालात में खुद को सुरक्षित महसूस करना मुश्किल हो जाता है।”
क्रिकेट बोर्ड और सरकार की प्रतिक्रिया
कप्तान के बयान के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और किसी भी खिलाड़ी को असहज महसूस नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाएगा और कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों को पूरा संरक्षण दिया जाएगा। वहीं, सरकार की ओर से भी संकेत दिए गए हैं कि खिलाड़ी की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
