|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों अपने खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए खास तैयारी कर रहे हैं। संजू ने आगामी T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले भारत के दिग्गज ऑलराउंडर और ‘सिक्सर किंग’ युवराज सिंह की शरण ली है। सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवराज नेट प्रैक्टिस के दौरान संजू को बल्लेबाजी की बारीकियां समझाते नजर आ रहे हैं।
CG Accident News : तीन दिनों में सड़क हादसों में 3 की मौत, हाईवा और ट्रक ने ली जान
फुटवर्क और तकनीक पर खास जोर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवराज सिंह बड़ी गंभीरता से संजू को उनके फुटवर्क (Footwork) और बॉडी बैलेंस को लेकर टिप्स दे रहे हैं। संजू को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन निरंतरता (Consistency) की समस्या को दूर करने के लिए वह युवराज के अनुभव का लाभ उठा रहे हैं। युवराज उन्हें बता रहे हैं कि क्रीज का इस्तेमाल कैसे करना है और बड़े शॉट्स खेलते समय अपना संतुलन कैसे बनाए रखना है।
अभिषेक और शुभमन के बाद अब संजू की बारी
युवराज सिंह ने संन्यास के बाद कई युवा क्रिकेटरों को तराशा है। इसके सबसे बड़े उदाहरण अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल हैं, जो युवराज की मेंटरशिप के बाद टीम इंडिया के प्रमुख स्तंभ बन चुके हैं। अब संजू सैमसन का उनके पास जाना यह दर्शाता है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ‘ट्रंप कार्ड’
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम का अहम सदस्य माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वर्ल्ड कप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत (Opening) कर सकती है।