Monday, March 31, 2025

कुणाल कामरा के खिलाफ टी-सीरीज का कॉपीराइट नोटिस, कॉमेडियन का बयान- ‘कठपुतली बनना बंद करो’

Must Read

मुंबई : महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के पैरोडी सॉन्ग के बाद विवादों में घिरे कॉमेडियन कुणाल कामरा को पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस अब तक उन्हें दो समन जारी कर चुकी है।

उधर, अपने वीडियो में मिस्टर इंडिया फिल्म के गाने पर पैराडी करने की वजह से कुणाल को टी-सीरीज ने कॉपीराइट नोटिस भेजा है। खुद कुणाल ने X पर यह जानकारी दी। उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए “कहते हैं मुझको हवा हवाई…” गाने पर पैरोडी सॉन्ग गाया था।

कामरा ने आरोप लगाया कि उनके स्टैंड-अप स्पेशल ‘नया भारत’ को यूट्यूब से कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर विजिबिलिटी और मोनेटाइज को ब्लॉक कर दिया गया है। अब उनके वीडियो से कोई कमाई नहीं होगी। उन्होंने टी-सीरीज के फैसले को मनमाना बताते हुए इसे व्यंग्य और पैरोडी जैसी कलात्मक स्वतंत्रता पर हमला बताया।

 

Latest News

“पालघर में केरोसिन टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, आग लगने से हाईवे पर जाम”

मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर केरोसिन से भरा एक टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इससे ट्रक में आग लग...

More Articles Like This