मूल्यांकन, परीक्षण शिविर में स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Must Read

मूल्यांकन, परीक्षण शिविर में स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सूरजपुर- समाज कल्याण विभाग द्वारा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, भारत सरकार के सामाजिक निगमित दायित्व सी.एस.आर. योजना अंतर्गत दिव्यांगजनो को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल एवं सुगम्य केन प्रदान करने हेतु साधुराम सेवा कुंज, सूरजपुर में मूल्यांकन, परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तहसील सूरजपुर से 113, रामानुजनगर से 60 समेत अन्य तहसीलों से कुल 201 दिव्यांगजनों ने पंजीयन कराया। कुल 90 नए मेडिकल प्रमाण पत्र बनाए गए।

जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचन टीम द्वारा कैंप लगाया गया, उपस्थित हितग्राहियों को मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा उन्हें बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लेने हेतु उत्साहित किया गया। सभी हितग्राहियों को स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उपस्थित समस्त लोगो को मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही, सेल्फी जोन में उत्साहित मतदाताओं द्वारा सेल्फी ली गई।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This