Tuesday, September 16, 2025

गंदगी देखकर AAP सरकार पर भड़कीं स्वाति मालीवाल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

‘दिल्ली आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर AAP सरकार को घेर लिया है. उन्होंने जब जनकपुरी इलाके का औचक निरीक्षण किया, गंदगी देख वे भड़क गई और आप सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लाखों लोग यहाँ गंदगी में रहने को मजबूर हैं. अपने महल से कभी आप बाहर निकलकर देखो.

जब स्वाति मालीवाल जनकपुरी में अचानक व्यवस्थाओं का जायदा लेने पहुंची, तो वह कूड़े के ढेर को देखकर भड़क गई और दिल्ली सरकार पर जमकर बरसीं. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को भगवान श्री कृष्ण से तुलना करते हैं, उनके राज में गाय प्लास्टिक और कूड़ा खा रही है. स्वाति ने मेयर शैली ओबरॉय को चेतावनी देते हुए कहा कि कूड़ा हटाओ वरना आपके घर के बाहर फेंकने आएंगे.

सोशल मीडिया प्लेफॉर्म X पर लिखा, ‘दिल्ली के जनकपुरी इलाके का औचक निरीक्षण किया. क्या बुरा हाल कर रखा है. लाखों लोग यहां ऐसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं. कूड़ा सड़कों तक आ गया है, सांस लेना मुश्किल, लंबे ट्रैफिक जाम. खुद को राजा समझते हो, अपनी तुलना श्री कृष्ण से करते हो, आपके राज में गौमाता किस हाल में सड़कों पर कूड़ा खा रही है, कभी अपने महल से बाहर निकलकर झांको. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय समझ लें, ये कूड़ा साफ करवाओ वरना इससे ज्यादा कूड़ा आपके घर के सामने फेंकने आएंगे.

मेयर पर भी भड़कीं: उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह जनकपुरी स्थित पंखा रोड पर पड़ी गंदगी को दिखाते हुए कहती हैं, “दिल्ली को पेरिस बनाने चले थे, कूड़ा घर बना दिया है. ये कहते हैं कि जन्माष्टमी के दिन पैदा हुए थे, अपनी तुलना श्रीकृष्ण भगवान से करते हैं.” भगवान श्रीकृष्ण गायों से प्यार करते थे. जिस राज्य के राजा बन कर बैठे हैं. यहां गाय प्लास्टिक खाने को मजबूर हैं. वीडियो में आगे दिख रहा है कि उन्होंने दिल्ली की मेयर को फोन लगाने को कहा, लेकिन फोन स्विच ऑफ आया.

Latest News

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना...

More Articles Like This