Sunday, October 19, 2025

suspicious death of woman: परिजनों ने हत्या का जताया शक, महिला की मौत से जुड़ा राज बना पहेली

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

suspicious death of woman कोरबा | 6 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। महिला का शव घर की खिड़की से लटका मिला है। घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है, जबकि पति ने किसी भी प्रकार के घरेलू विवाद से इनकार किया है। मामला संदिग्ध बना हुआ है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Rahul Dravid : पिता राहुल द्रविड़ की तरह ही बेटे समित ने रचा इतिहास, बने प्रमुख टीम के कप्तान

 क्या है मामला?

घटना कोरबा के एक आवासीय इलाके की है, जहां सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खिड़की से एक महिला का शव लटका देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका की पहचान 26 वर्षीय युवती के रूप में हुई है।

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

 परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

मृतका के मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि साजिशन हत्या हो सकती है। उन्होंने बताया कि महिला ने पहले कभी भी आत्महत्या की बात नहीं कही थी और वह मानसिक रूप से भी बिल्कुल स्वस्थ थी। परिवार का कहना है कि उसके पति और ससुराल पक्ष पर शक है।

Latest News

अनुनय कान्वेंट का जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

सक्ति जिले मैं आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला एवं प्रतियोगिता में अनुनय कान्वेंट स्कूल, सक्ती के विद्यार्थियों ने एक...

More Articles Like This