Sunday, October 19, 2025

Survey Work: दीपका खदान विस्तार पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सर्वे टीम को रोका गया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Survey Work कोरबा/हरदी बाजार। एसईसीएल की दीपका खदान के विस्तार हेतु जमीन अधिग्रहण का कार्य बुधवार को बलात शुरू कर दिया गया। भारी संख्या में पुलिस जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खदान अधिकारियों ने हरदी बाजार पहुंचकर सर्वे शुरू किया।

Massive fire in bus in Rajasthan : यात्रियों ने बचने के लिए कूदकर निकाला रास्ता

ग्रामीणों का विरोध

सर्वे कार्य के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया और अपनी नाराजगी व्यक्त की। हालांकि, पुलिस की पर्याप्त तैनाती के कारण ग्रामीण सर्वे कार्य को रोकने में सफल नहीं हो सके। मौके पर माहौल तनावपूर्ण दिखाई दिया, लेकिन प्रशासनिक टीम ने सर्वे जारी रखा।

नगर निगम जगदलपुर में आयोजित सामान्य सभा में हुए हंगामे पर नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी ने ली प्रेसवार्ता, कांग्रेस के वॉक आउट पर रखा अपना पक्ष

सर्वे का कार्य

सबसे पहले सरकारी भवनों और जमीनों की नाप-जोख की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया को शांति और सुरक्षा के साथ पूरा किया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि उनका विरोध खदान विस्तार और जमीन अधिग्रहण के कारण है, जबकि प्रशासन ने इसे सुव्यवस्थित और कानूनी प्रक्रिया बताया।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This