”छत्तीसगढ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत एक नक्सली के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण

Must Read

”छत्तीसगढ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत एक नक्सली के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ सुकमा में बस्तर IG सुन्दरराज पी पर्यवेक्षण में छत्तीसगढ शासन की ”छत्तीसगढ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ”पूना नर्कोम अभियान’’ नई सुबह-नई शुरुआत से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा किये जाने वाले भेदभाव, स्थानीय आदिवासियों के साथ होने वाली निर्मम हिंसा व भयावह-आतंकित वातावरण से त्रस्त होकर नक्सली संगठन में सक्रिय 1 नक्सली नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सली को शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’’ के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएॅं प्रदाय किये जायेंगे।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This