कलेक्टर द्वारा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण, दो रीडर सस्पेंड, तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी

Must Read

कलेक्टर द्वारा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण, दो रीडर सस्पेंड, तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी

दुर्ग कलेक्टर ने बुधवार दोपहर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्हें भारी अव्यवस्था दिखाई दी जिसके कारण उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की क्लास ली इतना ही नहीं उन्होंने 3 नायब तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। और दो रीडर को सस्पेंड भी कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा बुधवार दोपहर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे यहां उन्होंने फाइलें निकलवा कर लंबित प्रकरणों को देखा उन्होंने पाया कि काफी प्रकरणों को समय से ऑनलाइन नहीं किया गया था इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने रीडर तनसुख देशमुख और सुरेखा तिवारी को जमकर फटकार लगाई और दोनों रीडर  को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया।

तहसील न्यायालयों में कुछ केस काफी लंबे समय से लंबित है। इन प्रकरणों की तारीख बार-बार आगे बढ़ रही थी इससे इनका निराकरण नहीं हो पा रहा था या देखकर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार ढाल सिंह बिसेन, प्रीतम सिंह चौहान और सत्येंद्र शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This