Sunday, January 18, 2026

सूरजपुर वार्ड 14 में तीन दिनों से गंभीर लो-वोल्टेज संकट, पानी से लेकर रोजमर्रा के काम ठप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर के वार्ड नंबर 14 में पिछले तीन दिनों से बिजली लाइन में गंभीर लो-वोल्टेज समस्या बनी हुई है। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि वार्डवासियों का सामान्य जीवन प्रभावित हो गया है।

पानी की सबसे बड़ी समस्या

कम वोल्टेज के कारण घरों और नगर पालिका के ट्यूबवेल चालू नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते लोगों को पीने का पानी तक भरने में मुश्किल हो रही है। कई मोहल्लों में सुबह-शाम पानी सप्लाई पूरी तरह बाधित है।

शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं

वार्डवासियों ने बताया कि वे लगातार बिजली विभाग के कार्यालय में शिकायत दर्ज करा रहे हैं, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई तकनीकी टीम मौके पर नहीं पहुंची, न ही समस्या का स्थायी समाधान किया गया है।

लोगों में नाराज़गी बढ़ी

स्थानीय निवासियों ने सवाल उठाया है कि—

  • आखिर बिजली विभाग समस्या को लेकर गंभीर क्यों नहीं है?

  • क्या बिना ‘मोटा रकम’ लिए विभाग सुधार नहीं करेगा?

  • जनता की तकलीफ आखिर कब दिखाई देगी?

वार्डवासियों की मांग

लोगों ने प्रशासन से साफ कहा है कि लो-वोल्टेज समस्या का तत्काल समाधान किया जाए और क्षेत्र में स्थिर एवं सामान्य विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि पानी और अन्य दैनिक कार्यों के लिए नागरिकों को परेशानी न उठानी पड़े।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This