Getting your Trinity Audio player ready...
|
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 23.06.2025 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मानपुर निवासी मोहम्मद शाहिद रजा के द्वारा भट्ठापारा रोड़ में अवैध रूप से नशीली दवाईयों की बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां घेराबंदी कर मोहम्मद शाहिद रजा उर्फ शाहीन पिता मोहम्मद मकबूल हुसैन उम्र 32 वर्ष निवासी मानपुर थाना सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 31 नग ऑनरेक्स कफ सिरप जप्त किया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 15 हजार 5 सौ रूपये है। मामले में नशीली सिरप जप्त कर धारा 21सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।