Getting your Trinity Audio player ready...
|
सूरजपुर। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्याे, चोरी-नकबजनी करने वालों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।
दिनांक 07.08.2025 को स्थानीय राम मंदिर रोड़ निवासी शिवम गुप्ता ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका केतका रोड़ सूरजपुर में शुभारंभ मोबाईल दुकान है जिसका यह संचालन करता है जिसमें नया एवं सेकेण्ड हैण्ड मोबाईल का स्पेयर पार्टस खरीदी-बिक्री का काम करता है। दिनांक 06.08.25 को दुकान में राजू नाम का व्यक्ति आया और सेकेण्ड हेण्ड मोबाईल खरीदने की बात कहकर मोबाईल देखने लगा इसी दौरान दुकान में अन्य ग्राहकों के आने से भीड़ हो गया इसी दौरान राजू 2 मोबाईल चोरी कर ले गया। दिनांक 07.08.25 को राजू फिर इसके दुकान आकर पुराना मोबाईल दिखाने को बोला और मौके का फायदा उठाकर 1 मोबाईल चोरी कर भाग गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
थाना सूरजपुर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान दबिश देकर आरोपी राजू पिता बीरलाल गढ़ेवाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पंडरीपानी, थाना उदयपुर, जिला सरगुजा को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी 3 नग मोबाईल कीमत 45 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे व उनकी टीम सक्रिय रही।