Sunday, August 3, 2025

साइबर ठगी, म्यूल अकाउंट मामले में थाना सूरजपुर पुलिस ने 1 आरोपी किया गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट के खाता धारक आनंद कुर्रे को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खातों में देश के अलग-अलग राज्यों से ऑनलाइन ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। खाते में कुल 48 हजार रुपए से ज्यादा की राशि जमा हुई थी।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (14सी) के समन्वय पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मुख्यालय रायपुर से म्यूल अकाउंट धारकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश मिले थे। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना सूरजपुर पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में सामने आया कि आनंद कुर्रे पिता राजू कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी केशगवा, थाना सोनहत, जिला कोरिया के बैंक ऑफ महाराष्ट्र व एक्सीस बैंक के खाते का उपयोग सुनियोजित तरीके से अवैध धन अर्जित करने के लिए किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजपुर में अपराध क्रमांक 249/2025 के तहत धारा 317(4), 318(2), 61(2) (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी आनंद कुर्रे को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर बताया कि जिला कोरिया का 1 व्यक्ति अपने साथी के साथ मिलकर इसका तथा अन्य के बैक खातों को एकत्र कर उनके खाता के बदल में 1 से 5 हजार रूपये देकर बैंक खाता, सीम एवं एटीएम लेकर विभिन्न राज्यों में साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के सदस्यों को बेच दिए है। मामले में अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।

Latest News

BREAKING: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 की दर्दनाक मौत, 4 घायल

गोंडा, 3 अगस्त 2025 – जिले में रविवार की सुबह एक ह्रदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी...

More Articles Like This