सूरजपुर:छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुए बहुचर्चित डबल मर्डर मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी कुलदीप साहू के अवैध निर्माण को गिराने के लिए आज तड़के बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
आपको बता दें कि कुलदीप साहू ने 13 अक्टूबर को अपने साथियों के साथ मिलकर प्रधान आरक्षक तालिब शेख की बेटी और पत्नी की नृशंस हत्या की थी, जिसके बाद पूरे जिले में उथल-पुथल मच गई थी। स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर को जमींदोज करने की मांग की थी, जिसके बाद नगर पालिका ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया था। अब इस कार्रवाई के माध्यम से प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह कानून के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगा।