बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक जारी:कहा- अवमानना करने वालों से मुआवजा वसूलेंगे; भारत धर्मनिरपेक्ष, हमारी गाइडलाइन सबके लिए होगी

Must Read

बुलडोजर एक्शन के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विश्वनाथन की बेंच ने कहा कि फैसला आने तक बुलडोजर एक्शन पर रोक जारी रहेगी।

बेंच ने यह भी निर्देश दिया कि कोर्ट के आदेश की अवमानना करने वालों पर एक्शन होगा। साथ ही पीड़ितों की संपत्ति वापस की जाएगी, जिसका मुआवजा भी दोषी अधिकारियों से वसूला जाएगा।

सुनवाई सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार का पक्ष रखा। साथ ही कहा कि एक समुदाय विशेष के खिलाफ बुलडोजर एक्शन किए जाने के आरोप लगे हैं।

इस पर जस्टिस गवई ने कहा कि हम एक धर्मनिरपेक्ष देश हैं। हम जो भी निर्धारित कर रहे हैं वह पूरे देश के लिए होगा। चाहे वह मंदिर हो या दरगाह, उसे हटाना ही सही होगा, क्योंकि सार्वजनिक सुरक्षा सबसे पहले है।

Latest News

Video: बाल पकड़कर घसीटा, फिर बरसाए 11 चांटे… टीचर ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई

टीचर द्वारा छात्र की पिटाई का मामला सामने आने के बाद स्कूल के ट्रस्टी सचिन प्रजापति ने कहा कि...

More Articles Like This