Saturday, August 30, 2025

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, CJI बोले – ‘पहलगाम हमले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता’

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को केंद्र सरकार से आठ हफ्ते में जवाब मांगा है। मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ ने यह निर्देश शिक्षाविद जहूर अहमद भट और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता अहमद मलिक द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स इकाई सक्ती की जंबो कार्यकारिणी घोषित, जल्द होगा भव्य शपथ ग्रहण समारोह,, अध्यक्ष चेंबर इकाई सक्ती:- मुकेश बंसल

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील गोपाल शंकरनारायणन ने जल्द सुनवाई की मांग की। इस पर सीजेआई ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने में जमीनी हालात को भी ध्यान में रखना होगा। उन्होंने कहा, “पहलगाम में जो हुआ उसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते… इस बाबत संसद और कार्यपालिका को फैसला लेना है।”

केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि इस मुद्दे पर फैसला लेने की प्रक्रिया में कई पहलुओं पर विचार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद प्रदेश को दो केंद्रशासित प्रदेशों — जम्मू-कश्मीर और लद्दाख — में विभाजित कर दिया गया था। तब से राज्य के दर्जे की बहाली की मांग लगातार उठ रही है।

Latest News

एस ई सी एल में अधिकारियों का स्थानांतरण, कुसमुन्डा कोरबा गेवरा और दीपका के अधिकारियों को मिली नयी और बड़ी जिम्मेदारी

कोरबा। एसईसीएल में अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। कुसमुंडा, कोरबा, गेवरा और दीपका के वरिष्ठ अधिकारियों को नई...

More Articles Like This