अतीक-अशरफ हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

Must Read

अतीक-अशरफ हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार पर कई सवाल दागे हैं और उनसे स्टेटस की रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा एहतियात न बरतने पर भी नाराजगी जताई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विकास दुबे एनकाउंटर का भी जिक्र किया।

बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दो याचिकाएं दाखिल की गई हैं, जिन पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट योगी सरकार पर जमकर बरसी। कोर्ट ने सवाल किया कि अतीक अहमद को ऐंबुलेंस से सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया। कोर्ट ने सरकार से 4 मुख्य सवाल किए, जिसके जवाब में सरकारी वकील ने कहा कि हत्याओं की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This