Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो ‘ को जारी रखने की अनुमति दे दी। हालांकि कोर्ट ने शर्त रखी कि वो अपने शो में कुछ भी अश्लील नहीं दिखाएंगे।
यूट्यूबर ने कोर्ट में एक आवेदन दायर कर आदेश के एक हिस्से को हटाने की मांग की थी, जिसमें उसे अपने शो प्रसारित करने से रोक दिया गया था।
दरअसल, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी के विवाद के बाद देश के कई शहरों में उन पर FIR हुई थीं। इसके बाद अलाहबादिया के पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ में सेलिब्रिटीज ने आने से इनकार कर दिया था।