पत्रिका खुरसेंगा के समर्थको ने जताई नाराजगी दूसरे विधानसभा के प्रत्याशी को नहीं दिया जाये टिकट

Must Read

पत्रिका खुरसेंगा के समर्थको ने जताई नाराजगी दूसरे विधानसभा के प्रत्याशी को नहीं दिया जाये टिकट

कोरबा – पत्रिका खुरसेंगा के समर्थको ने पूरा जोर लगा दिए हैं कि पाली तानखार से दीदी पत्रिका खुरसेंगा को टिकट मिलना चाहिए हमे विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी दीदी पत्रिका खुरसेंगा के ऊपर भरोसा करेगी और टिकट मिलेगी उसके बाद हम युवा बहने माताओ बुजुर्ग सभी मिलकर जिताएंगे। अब की बार पत्रिका दीदी इस बार पाली विधान सभा से युवा महिला सामने आ गया है सब के मन मे दीदी पत्रिका खुरसेंगा ही छाया हुआ है।पत्रिका खुरसेंगा दीदी को टिकट मिल जाता है तो एक इतिहास बन जायेगा पाली क्षॆत्र में और अधिक अधिक से वोट जीत होगी एक इतिहास बनेगा।

कांग्रेस पार्टी भरोसा करता है तो निश्चित ही विजय प्राप्त करेगी पाली तानखार की जनता का कहना है। किसी भी दूसरे विधानसभा के प्रत्याशी को टिकट किसी भी हालत में नहीं दिया जाए हमारे पालीखार विधानसभा के प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाए क्योंकि पत्रिका जी हमारे हर सुख दुख में हमारे साथ देती है और लोकप्रियता भी है एक हमारे जाने-माने छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका भी हैं उनके क्षेत्र में लाखों चाहेता है और हमारे पाली तानाखार के ग्राम पंचायत डोंगानाला के सरपंच भी हैं साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी के महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष भी हैं ताकि हम पूरे जोर शोर के साथ हमारे पाली तानाखार प्रत्याशी के लिए जीत हासिल कर पाए और पत्रिका खुरसेंगा जी को जिताकर एक इतिहास बना दें अगर पत्रिका खुरसेंगा जी को टिकट मिलता है तो पाली तानाखार में प्रथम महिला विधायक के रूप एक तरफ़ा जीतकर एक इतिहास बना देगी.

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This