Thursday, September 4, 2025

मुंगेली में पुलिस अधीक्षक का औचक निरीक्षण: रात्रि गश्त में लापरवाही पर थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंगेली, 5 जून 2025। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस की सतर्कता की वास्तविकता जानने के लिए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने मंगलवार की देर रात शहर और ग्रामीण क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। एसपी पटेल स्वयं सड़क पर उतरकर विभिन्न चौक-चौराहों, गश्त प्वाइंट्स और थानों की रात्रिकालीन ड्यूटी व्यवस्था की गंभीरता से जांच की।

निरीक्षण के दौरान सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्र में कई स्थानों पर पुलिस की गश्त टीम मौजूद नहीं थी, जिससे नाराज होकर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया। गश्त ड्यूटी में लापरवाही को गंभीर मानते हुए एसपी पटेल ने थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज नोटिस) जारी किया है और 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है।

पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात्रि गश्त में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को सजगता से ड्यूटी निभाने की हिदायत भी दी।

Latest News

पंजाब-हरियाणा में बाढ़ से तबाही, 48 लोगों की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ आ गई है। 1,655 गांवों में 3.55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित...

More Articles Like This