Summer Special Trains: यात्रीगण ध्यान दें… वेस्टर्न रेलवे ने कर दिया 34 समर स्पेशल ट्रेनों का एलान.. देखें शेड्यूल

Must Read

Summer Special Trains: Western Railway announced 34 summer special trains

Summer Special Trains: ट्रेन संख्या 04309 गोरखपुर से देहरादून का संचालन 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को होगा। रेलवे ने गर्मी के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छह समर स्पेशल ट्रेन चलाई हैं।

रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से जारी सूचना के अनुसार, समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04310 देहरादून से गोरखपुर का संचालन 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को होगा। जबकि, ट्रेन संख्या 04309 गोरखपुर से देहरादून का संचालन 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को होगा।

Railway Group D Recruitment 2024 : रेलवे में ग्रुप डी पदों पर निकली नयी भर्ती, जाने अंतिम तिथि

रेलवे चला रही है ये समर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्‍या 08472/08471 उधना-पुरी (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल (34 फेरे)

ट्रेन संख्‍या 08472 उधना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को उधना से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.45 बजे पुरी पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 अप्रैल, 2024 से 28 जून, 2024 तक चलेगी. ट्रेन संख्‍या 08471 पुरी-उधना साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को पुरी से 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.00 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक चलेगी.

ट्रेन की सरंचना
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान (आगमन 17.15 बजे/प्रस्थान 17.17 बजे), व्यारा, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी, रायराखोल, अंगुल, तालचेर रोड, ढेंकनाल, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

कैसे होगी बुकिंग
ट्रेन संख्या 08472 की बुकिंग 23 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This