छत्तीसगढ़ में चिलचिलती धूप के साथ गर्मी पूरे शबाब पर, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका

Must Read

Summer in full swing with scorching sun in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मार्च महीने की शुरुआत होती ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि दोपहर होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे है।

बताया गया कि अलनीनो के प्रभाव के कारण गर्मी बढ़ रही है। सुबह से तीखी धूप निकली, जो दिन चढ़ने के साथ ही और बढ़ती गई। धूप के चलते सड़कों पर सन्नाटा दिखने लगा। जो लोग किसी काम से निकले भी तो सूरत की तपिश से बचने के लिए गमछा और दुपट्टे से चेहरा ढके रहे।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक में 2 से 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार जताए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश के दंतेवाड़ा में 38.7, रायपुर में 38 डिग्री, राजनांदगांव में भी 38, माना में 37.8, पेंड्रा रोड में 36.2, अंबिकापुर में 35.2, जगदलपुर में 37.4, दुर्ग में 37.8 डिग्री तापमान दर्ज किए गए हैं।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This