ग्रीष्मकालीन लोक नृत्यकला का शानदार हुआ आयोजन, सैकड़ो की संख्या में रहें ग्रामीण उपस्थित…

Must Read

ग्रीष्मकालीन लोक नृत्यकला का शानदार हुआ आयोजन, सैकड़ो की संख्या में रहें ग्रामीण उपस्थित…

जशपुर:- पत्थलगांव ब्लाक के ग्राम मुड़ेकेला (सरनापारा)में ग्रीष्मकालीन लोक नृत्यकला का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें गांव के युवक – युवतीयों, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अपने कला का सुंदर प्रस्तुति दिए! कार्यक्रम की शुरूआत प्रभु वंदना के साथ हुई, बच्चों के युवतीयों के द्वारा वरिष्ठ ग्रामीणों का सुंदर स्वागत गाना गा कर उनका स्वागत किया गया,सभी प्रतिभागियों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में नाटक,नागपुरी डांस, छत्तीसगढ़ी डांस, कोमिक,आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिसे लोगों ने पसंद किया और कलाकारों के तालियां बजाई, कार्यक्रम का विशेष आयोजन पुरुषों का साड़ी पहनो प्रतियोगिता ने लोंगो को काफी आकर्षित किया, और दर्शकों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया ! आयोजकों द्वारा यह कार्यक्रम हर साल ग्रीष्मकालीन अवकाश में किया जाता है जिसका उद्देश्य सभी लोगो को मंच प्रदान करना होता है ताकि अपने कला की प्रस्तुति लोगों के सामने कर सके!

कार्यक्रम के आयोजन में सराहनीय योगदान सरपंच श्रीमती तेरसा केरकेट्टा,समाजिक कार्यकर्ता रिजेना केरकेट्टा, अंजना केरकेट्टा,सीमा टोप्पो,फा. सुनील कुजूर, पंच श्री कमिल टोप्पो, पंच श्री फिलिप,ख्रीस्तोफर,पा.अनिल और सभी ग्रामीणों का रह !

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This