Tuesday, October 28, 2025

Suicide: ससुराल पक्ष की बर्बरता का अंत: विवाहिता की मौत, पति गिरफ्तार; CCTV फुटेज अहम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Suicide जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के करपावंड थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न और मारपीट से तंग आकर एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 15 अक्टूबर को छत से कूदकर जान देने वाली महिला के सुसाइड नोट ने अब इस मामले को आत्महत्या के बजाय हत्या की दिशा में मोड़ दिया है।

Chhattisgarh Crime News : गर्लफ्रेंड के इनकार पर युवक बना साइकोपैथ किलर: हत्या कर शव को पैरावट में जलाया, घर से मिले महिलाओं के कपड़े और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट

महिला ने अपने पिता के नाम लिखे एक मार्मिक सुसाइड नोट में ससुराल पक्ष पर घसीटकर मारने, दहेज के लिए प्रताड़ित करने और गालियां देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट में लिखा है, “आदरणीय पापा, मैं बहुत परेशान हूं, मुझे मेरे परिवार वाले (ससुराल पक्ष) घसीटकर मारते हैं। दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते हैं। आप लोगों को भी गालियां देते हैं। मुझे यहां बिल्कुल भी प्यार नहीं मिलता है। आज मेरा चिरहरन किए। सुबह 7:35 बजे का CCTV फुटेज देखना जिसमें सारा सबूत मिल जाएगा। पापा मैं तंग आ गई हूं। इसलिए अब बहुत दूर जा रही हूं। आप अपना ख्याल रखना।”

नशीले टेबलेट के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई…

शुरुआत में ससुराल पक्ष इस घटना को सामान्य बता रहा था, लेकिन यह सुसाइड नोट महिला की मौत के 10-12 दिन बाद पुलिस के हाथ लगा, जिसके बाद जांच की दिशा बदल गई।

Latest News

न्यायधानी में चली गोली अपराधियों के हौसले बुलंद फ़िल्मी स्टाइल में नाकाबपोशो अंधाधुंध की फायरिंग …..

बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। तिवारी होटल के पास बैठे...

More Articles Like This