शासकीय टीसीएल पीजी महाविद्यालय जांजगीर में अंतिम मूट कोर्ट का सफल आयोजन

Must Read

Successful organization of last moot court in Government TCL PG College, Janjgir

जांजगीर. जिले के ठाकुर छेदीलाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विधि विभाग थर्ड ईयर फिफ्थ सेमेस्टर के छात्रों का मूट कोर्ट महाविद्यालय विधि विभाग के नवीन भवन में आयोजित किया गया जिसमें दिनांक 4.11.2023 को अंतिम मूट कोर्ट ग्रुप डी के द्वारा आयोजित किया गया ग्रुप डी के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 178 (खाता विभाजन के मामले) रेवेन्यू मैटर पर अपने मूट कोर्ट का मंचन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा न्यायालय में किस प्रकार खाता का विभाजन किया जाता है उसकी प्रक्रिया को पूर्ण रूप से बताया गया तथा तथा मामले में न्यायालय में किस प्रकार की कार्रवाई एवं प्रक्रिया चलती है उसका भी मंचन किया गया जिसमें तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी के रूप में सृजन शर्मा, वादी अधिवक्ता के रूप में सुंदर यादव उनके सहायक अधिवक्ता सुष्मिता एवं प्रतिवादी अधिवक्ता के रूप में उर्मिला साहू तथा उनके सहायक अधिवक्ता के रूप में विवेक सिंह एवं सरिता देवांगन पटवारी के रूप में विकास खूंटे टी आई के रूप में संतोष देवांगन सहायक ग्रेड के रूप में सुमन रत्नाकर स्टेनो के रूप में सृष्टि राठौर वादी कुंजमति के रूप में सीमा कंवर सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने मूट कोर्ट में अपने किरदारों को सफलतापूर्वक निभाया इस मूट कोर्ट कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनोद अग्रवाल सर तथा अधिवक्ता श्री संजीव नामदेव उपस्थित रहे तथा विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ आभा सिन्हा सहायक प्राध्यापक अभय सिन्हा सहायक प्राध्यापक बृजेंद्रकांत बर्मन अतिथि प्राध्यापक एवं अधिवक्ता श्री गणेश शर्मा अतिथि प्राध्यापक अनामिका तिवारी उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि गणों के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन भी दिया गया कि भविष्य में न्यायालय की कार्रवाई कैसे होती है तथा हमें किन-किन गलतियों से बचना चाहिए अन्य सभी जानकारियां विशिष्ट अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई तथा विभाग की विभाग अध्यक्ष के द्वारा भी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई मूट कोर्ट की शुरुआत 27.10.2023 से हुई थी जिसका समापन दिनांक 4.11.2023 को ग्रुप डी के मंचन के पश्चात समाप्त हुआ।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This