सफलता की कहानी हितग्राही की जुबानी, ‘कभी सोचा नहीं था पक्का मकान बना पाएंगे’ – बृजलाल

Must Read

Success story in the words of the beneficiary, ‘never thought we would be able to build a pucca house’ – Brijlal

सूरजपुर। यह कहानी है बृजलाल जाति रजवार पिछड़ा वर्ग पारा मोहल्ला परसापारा ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर विकासखंड रामानुजनगर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ की हमने कभी नहीं सोचा था कि पक्के का आवास कभी बना पाएंगे परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्राप्ति कर मैं और मेरा परिवार बहुत खुश हैं। पहले दो कमरा के कच्चे मकान में ,मैं स्वयं बृजलाल पत्नी पुष्पमती पुत्र दिनदयाल पुत्री पुष्पा एवं पुत्र मुकेश कुल 05 सदस्य रहा करते थे। मैं पैर से विकलांग हूं मेरे पास भूमि की रकबा लगभग 70 डिसमिल जमीन है। मैं कृषि एवं मनरेगा में मेट में कार्य कर अपने परिवार भरण पोषण कर परिवार के साथ में जीवन यापन करता हूं। वर्षा के दिनों में जब पानी बरसता था तो पुराने कच्चे के घर पर कभी इस कमरे में पानी टपकता था तो कभी उस कमरे में पानी टपकता था। तब रात में कभी-कभी भारी परेशानी का सामना करना पढ़ता था। परंतु मुझे जब वर्ष 2019-20 में सचिव के द्वारा यह जानकारी दिया गया कि आपके नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। तो पूरा परिवार खुशी से झूम उठा ,तब जाकर ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक ने मेरा आवास निर्माण करने हेतु समय-समय पर सामग्री उपलब्ध कराकर सहयोग एवं जनपद से तकनीकी सहायक के द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन देकर मेरा आवास बनाया, इससे पहले बरसात के दिनों में घर में पानी टपकने के कारण घर के बच्चों को पढ़ाई करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, आज पक्का आवास बन जाने से मेरा परिवार बेहद खुश है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास देने हेतु मेरा परिवार शासन को धन्यवाद देता है।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This