उप स्वास्थ्य केन्द्र उच्चभिठ्ठी के कर्मचारीयों का किया गया सम्मान

Must Read

Sub health center staff honored

चाम्पा । ग्राम उच्चभिठ्ठी में स्थित शासकीय आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के प्रारंभ होने के बाद से पहली बार महुदा निवासी फर्जी प्रसाद अपनी धर्मपत्नि को पसव पीडा़ होने पर 22 मई 2024 को यहां लाया , जहां पहली बार किसी महिला को जचकी हेतु लाया गया था । जिसे प्रथम बार में ही सामान्य प्रसव कराया गया , जिसमेें जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ्य हैं यह ग्राम उच्चभिठ्ठी के लिए गौरव का विषय है कि अब सामान्य प्रसव का लाभ उच्चभिठ्ठी के साथ साथ आश्रित ग्राम अमझर और ग्राम पंचायत महुदा के निवासी भी इसका लाभ उठाएंगे इससे लोगो में काफी हर्ष है क्योंकि पहले पसव हेतू चाम्पा के हास्पीटल के चक्कर लगाना पड़ता था । अब इस आरोग्य मन्दिर में रोजाना लोग सर्दी खांसी बीपी शुगर की जाँच एवं मेडिसिन का लाभ ले रहे हैं ।

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नीलू देवांगन (आर एच ओ) नंदुकुमार सोनटक्के (आर एच ओ) राजेश्वरी (सी एच ओ ) आरोग्य मन्दिर उच्चभिठ्ठी ब्लॉक बलौदा निरंतर अपनी सेवा दे रहे हैं ग्राम के मितानिन श्रीमती खीक बाई यादव एवं राम कली उरांव भी उनके साथ कार्य करने को तैयार रहते है। उनके इस नेक कार्य से प्रभावित होकर ग्राम उच्चभिठ्ठी के युवा संकल्प मंच के पदाधिकारी युवा गण , ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि गण एवं गणमान्य नागरिकों ने श्री फल , पुष्पहार एवं स्मृति चिह्न से सम्मान किया और आगे भी लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित कर निवेदन किये ।

इस कार्यक्रम में संकल्प युवा मंच के संरक्षक डां संतोष यादव प्यारे यादव ,सरजू यादव मंच के अध्यक्ष राहुल अनन्त उपाध्यक्ष सरोजकांत सचिव हेमन्त अनन्त कोषाध्यक्ष सुभाष सोनन्त ग्राम के सरपंच श्रीमती उमेंदा यादव उपसरपंच शैलेन्द्र सोनन्त पंच सरोज यादव , संतोष केंवट सचिव पिलाराम साहू संकल्प युवा मंच के सदस्य चन्द्र प्रकाश जोशी , संजय यादव ,रामप्रसाद यादव, रिंकु केवट, रामकुमार गोंड भास्कर, यशवंत, विष्णु ,रेशम मंगलू गोंड, धरमबीर यादव और ग्राम उच्चभिठ्ठी के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन सरोजकांत जी ने किया अंत में आभार प्रदर्शन सरपंच प्रतिनिधि सरजू यादव के द्वारा किया गया ।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This