Sunday, October 19, 2025

सस्ती और दमदार! 10 लाख रुपये से कम में ये 5 बेहतरीन ऑटोमैटिक SUV

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अगर आप भी अपनी कार को ज्‍यादातर समय ट्रैफिक में चलाते हैं। तो इससे कई बार परेशानी होने लगती है। ऐसे में अगर आप Automatic Suv खरीदने का मन बना रहे हैं और कम बजट के साथ नई गाड़ी लाना चाहते हैं तो किन विकल्‍पों पर विचार किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Maruti Fronx

भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर Fronx को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस एसयूवी को कंपनी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाती है। इसके AGS वेरिएंट को Delta और Delta Plus में दिया जाता है। जिसकी कीमत 8.88 लाख रुपये और 9.43 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है।

Hyundai Exter

हुंडई भी अपनी सब फोर मीटर एसयूवी एक्‍सटर को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प के साथ ऑफर करती है। कंपनी की इस एसयूवी के छह वेरिएंट्स में एएमटी का विकल्‍प दिया जाता है। एसयूवी के बेस एएमटी वेरिएंट के तौर पर S+ को ऑफर किया जाता है। जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये है। इसके एएमटी के टॉप वेरिएंट को 10.51 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Renault Kiger

रेनो भी अपनी कम कीमत वाली एसयूवी Kiger को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प के साथ लाती है। इसके भी छह वेरिएंट में इस विकल्‍प को दिया जाता है। एसयूवी को एएमटी में बेस वेरिएंट के तौर पर RXL Easy R-AMT को ऑफर किया जाता है। रेनो काइगर ऑटोमैटिक की कीमत 7.34 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये एक्‍स शोरूम के बीच है।

Tata Punch

टाटा की ओर से भी पंच एसयूवी के Adventure वेरिएंट से एएमटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है। बाजार में इस एसयूवी को अपने सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इसके एएमटी वेरिएंट को 7.77 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। एएमटी ट्रांसमिशन के साथ इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये है।

Nissan Magnite

एक और जापानी कार निर्माता निसान भारत में मैग्‍नाइट एसयूवी को 10 लाख रुपये से कम कीमत पर ऑफर करती है। इस एसयूवी में भी एएमटी वेरिएंट को दिया जाता है। निसान मैग्‍नाइट के एएमटी वेरिएंट को 6.60 लाख रुपये से लेकर 8.74 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। इस एसयूवी में कंपनी एएमटी ट्रांसमिशन को कुल पांच वेरिएंट में लाती है।

Latest News

Bijapur Explosives Seizure : भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां ताड़पाला बेस कैंप से निकली...

More Articles Like This