Sunday, October 19, 2025

विद्यार्थियों को अपने छात्र जीवन में संस्कार और अनुशासन के साथ-साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, जिससे वे देश के आदर्श नागरिक बन सकें – अंबेश जांगड़े जिलाध्यक्ष भाजपा जांजगीर-चांपा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

चांपा. कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी, चांपा में तिलभांडेश्वर बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा की मेजबानी में प्रांतीय एवं क्षेत्रीय व्हाॅलीवाॅल / खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 10 सितम्बर, 2025 को सायंकाल 7 बजे हुआ । इस प्रतियोगिता में व्हांलीवाल और खो-खो जैसे प्रतियोगिता शामिल हैं ।आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सुमीत बघेल अनुविभागीय अधिकारी अकलतरा / बलौदा , विशिष्ट अतिथि अंबेश जांगड़े पूर्व विधायक पामगढ़ , जिलाध्यक्ष भाजपा जांजगीर-चांपा, अध्यक्षता प्रदीप कुमार नामदेव नपाध्यक्ष चांपा ने किया ।

मन और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी हैं – सुमीत बघेल अनुविभागीय अधिकारी।

समारोह में मुख्य अभ्यागत सुमीत बघेल अनुविभागीय अधिकारी अकलतरा,/ बलौदा ने कहा कि मन और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी हैं । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सफलता तीन चीज़ें से आती हैं लक्ष्य, अनुशासन के साथ संस्कार निरंतरता रहने से जीवन आगे ले जाती हैं । गुरु ही हमारे मार्गदर्शक हैं इसलिए ऐसे गुरु को प्रणाम हैं । कार्यक्रम में पधारे सभी को हदय से धन्यवाद और आभार ।

खेल-कूद विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं – प्रदीप नामदेव, नपाध्यक्ष ।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रदीप कुमार नामदेव नपाध्यक्ष चांपा ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। खेल भी एक विद्या हैं जिससे नगर, जिला और प्रदेश की पहचान होती हैं । उन्होंने कहा कि सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को चार बातों को ध्यान रखे और खेल के प्रति अनुशासन बनाकर रखें । अनुशासित रहने से नगर और जिला में कामयाब हो सकते हैं ।

विद्यार्थियों को संस्कार और अनुशासन शारीरिक और मानसिक विकास प्रदान करता हैं – अंबेश जांगड़े जिलाध्यक्ष भाजपा जांजगीर-चांपा ।

समारोह में विशिष्ट अतिथि अंबेश जांगड़े जिलाध्यक्ष भाजपा जांजगीर-चांपा ने कहा कि छात्र जीवन में पढ़ाई और खेल दोनों का महत्व हैं। शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कार और अनुशासन के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक विकास प्रदान करना हैं। उन्होंने कहा कि जहां पढ़ाई ज्ञान और कौशल प्रदान करती हैं वहीं खेल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने में मदद करता हैं । उन्होंने अंत में कहा कि खेल में अनुशासन और संस्कार विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने में मदद करते हैं ।

समारोह में शामिल प्रबुद्ध नागरिक, विद्यालय के आचार्य तथा अभीभावक ।

मीडिया जगत से जुड़े हुए शशिभूषण सोनी ने बताया कि विद्याभारती मध्य क्षेत्र केवल शैक्षणिक ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और खेलकूद के क्षेत्र में अग्रणी शैक्षणिक संस्थान हैं।इस समारोह में राज्यभर से आये हुए खिलाड़ियों को स्वच्छ खेल प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और उन्होंने इसकी सामूहिक शपथ भी ली हैं ।

कार्यक्रम में सहभागी ।

आयोजित कार्यक्रम में संयोजक डॉ शांति स्वर्णकार, होम्योपैथी चिकित्सक , प्राचार्य अश्विनी कश्यप तथा तिलभांडेश्वर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद देवांगन भी मंचस्थ थे । राज्य भर के विभिन्न विद्यालय से लगभग 400 से भी अधिक खिलाड़ी शामिल हुए हैं ।
कार्यक्रम में कमल लाल देवांगन, नंद कुमार देवांगन, गोपीचंद बरेठ, संतोष कुमार थवाईत, रविशंकर गबेल, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रदीप कुमार स्वर्णकार, रविन्द्र सराफ उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष सलीम मेमन, डॉ बृजमोहन जागृति शिशु रोग विशेषज्ञ, पूर्व पार्षद संतोष कुमार जब्बल, संतोष सोनी, पुरुषोत्तम देवांगन, विजय देवांगन, शशिभूषण सोनी, प्राचार्य अश्विनी कश्यप, कृष्ण पांडेय, डॉ प्रियम स्वर्णकार, डॉ श्रीमति धनेश्वरी जागृति बहनजी , पं पवन कुमार पाठक, नवनीत सोनी सीए सहित अन्यान्य लोग सहभागी बने। संचालन श्रीमति ललिता तिवारी तथा आभार दिवाकर स्वर्णकार ने किया

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This