Thursday, January 22, 2026

IIIT रायपुर में एआई से छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने वाला छात्र गिरफ्तार

Must Read

रायपुर, 10 अक्टूबर। नवा रायपुर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में एआई का इस्तेमाल करके 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने वाले 21 वर्षीय छात्र सैय्यद रहीम अदनान को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है।

एमएसटीसी पोर्टल से होगा रेत खदानों का आवंटन

पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्र इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 5वें सेमेस्टर का छात्र है और बिलासपुर के जरहाभाठा तिवारी चाल का निवासी है। मामला तब उजागर हुआ जब एक छात्रा को उसकी अश्लील फोटो की जानकारी मिली और उसने इसे प्रबंधन के सामने शिकायत की।

प्रबंधन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लेडी प्रोफेसर के नेतृत्व में जांच टीम बनाई। छात्र के हॉस्टल कमरे की तलाशी लेने पर उसके मोबाइल, लैपटॉप और पेन ड्राइव जब्त किए गए। जांच में पता चला कि इन उपकरणों में 36 छात्राओं की अश्लील फोटो थीं।

राखी थाना पुलिस ने प्रबंधन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 B, 67 IT एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी छात्र को निलंबित कर हॉस्टल खाली करने के आदेश दिए गए और उसके परिजन बिलासपुर लौट गए।

    Latest News

    बहुचर्चित मामला…डीएसपी कल्पना पर गिरेगी गाज: कारोबारी से लिए लाखों के गिफ्ट, नक्सलियों की गोपनीय सूचनाएं भी लीक कीं

    रायपुर | दंतेवाड़ा में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना वर्मा और होटल कारोबारी दीपक टंडन के बीच संबंधों की जांच...

    More Articles Like This