चप्पल से छात्र को पिटाई करने वाले मामले में कड़ी कार्रवाई, जांच टीम हुई गठित

Must Read

Strict action in the case of beating a student with slippers, investigation team formed

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कटघोरा विकासखण्ड व थाना अंतर्गत छुरीकला में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के एक छात्र को अधीक्षक ललित सिंह द्वारा सीनियर छात्रों के माध्यम से चप्पल से पिटाई करवाने के मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। प्रशासन के आदेश पर जांच समिति गठित कर दी गई है।

चप्पल से पिटाई का मामला पहुंचा कलेक्टर तक

आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित आवासीय विद्यालय में हुए इस कृत्य की शिकायत पीड़ित छात्र के पिता ने कलेक्टर से जन चौपाल में की थी, जिसके बाद विभाग हरकत में आया।

जांच के आधार पर तय होगी कार्रवाई 

सहायक आयुक्त के निर्देश पर बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली के प्राचार्य एम पी पटेल जांच समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जो प्रकरण की जांच कर शीघ्र प्रतिवेदन सौंपेंगे। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

विद्यालय प्रबंधन को जारी होगा नोटिस

दूसरी ओर छग राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। आयोग के सचिव प्रतीक खरे ने बताया कि इस मामले में जल्द ही विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी किया जायेगा।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This