Getting your Trinity Audio player ready...
|
सूरजपुर। दिनांक 22.06.2025 को थाना प्रेमनगर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सरसताल में घेराबंदी कर 4 किलो 350 ग्राम गांजा के साथ आरोपी शशिभूषण दुबे को पकड़ा था और उसके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी, 29 के तहत कार्यवाही की गई थी, इस मामले में एक और आरोपी मिनीकेतन यादव को भी दबिश देकर पकड़ा गया था। वहीं गांजा सप्लायर टिकेश्वर यादव की पतासाजी की जा रही थी।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने नशे के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्यवाही करने एवं नशे की सप्लाई चैन को कार्यवाही कर तोड़ने के निर्देश जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर पुलिस मामले में गांजा सप्लायर की लगातार पतासाजी में लगी थी इसी बीच प्राप्त सूचना के आधार पर सिहारधार में घेराबंदी कर आरोपी टिकेश्वर यादव पिता चक्रधर उम्र 27 वर्ष निवासी सिहारधार, थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ को पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वर्ष 2017 में उड़ीसा के फुलवानी जिले के फिरिंग्या गांव में काम करने के दौरान गांजा के धंधे में शामील हुआ जिसमें अच्छा मुनाफा हुआ इसके बाद गांजा खरीदी बिक्री के काम में लग गया और मामले के आरोपी को बिक्री करने हेतु गांजा उपलब्ध कराना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर परिवहन में प्रयुक्त 1 मोटर सायकल जप्त कर आरोपी टिकेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी के विरूद्ध थाना अम्बिकापुर कोतवाली में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट विशी, आरक्षक दीपक यादव, सत्यम सिंह व महिला आरक्षक सिंधू कुजूर सक्रिय रहे।