|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिलासपुर। शहर की एक सड़क पर युवती और युवक के बीच विवाद ने अफरा-तफरी मचा दी। जानकारी के अनुसार, युवती ने युवक को सड़क पर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और दोनों करीब एक घंटे तक बीच सड़क पर ड्रामेबाजी करते रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती ने बीच सड़क में आकर गाड़ी के सामने कूदने की धमकी दी और जान देने की बात कही, जिससे वहां मौजूद लोग और वाहन चालक डर गए। घटना के दौरान सड़क पर यातायात बाधित रहा और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवती और युवक को समझा-बुझाकर सड़कों पर अफरा-तफरी को काबू में किया। फिलहाल दोनों के बीच विवाद की असली वजह पता नहीं चल पाई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।