Saturday, March 15, 2025

बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर गुस्से का तूफान: नगर बंद, सड़कों पर सन्नाटा, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Must Read

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने पूरे बीजापुर जिले को झकझोर कर रख दिया है। हत्या के विरोध में आज बीजापुर नगर में स्वस्फूर्त बंद रहा। पत्रकारों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्य मार्ग पर सांकेतिक चक्का जाम किया। इस प्रदर्शन में आम नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और अपना आक्रोश जाहिर किया। मुकेश चंद्राकर की अंतिम यात्रा में नगर की जनता भारी संख्या में शामिल हुई। पूरे बीजापुर में मातम और सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की।

भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले पत्रकार की लाश मिली सेप्टिक टैंक के अंदर

तीन आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी

बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि हत्या के मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की हिरासत में लिए गए इन तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। एसपी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही पूरे षड्यंत्र का खुलासा किया जाएगा।

Latest News

CG NEWS : नशे में धुत पोते ने दादा को मार डाला

सरगुजा।' जिले के ग्राम नागम में बीती रात नशे में धुत पोते ने दादा की ईंट से सिर कुचलकर...

More Articles Like This