घर से टमाटर को चोरी, थाने पहुंचा सब्जी व्यवसायी, शिकायत कराया दर्ज

Must Read

Stolen tomatoes from home, vegetable businessman reached the police station, lodged a complaint

कोरबा। टमाटर का व्यवसाय करने वाले एक युवक के घर से अज्ञात लोगों ने एक पेटी टमाटर की चोरी कर ली। उसने टमाटर चोरी होने की शिकायत पुलिस से की है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने आज के दौर में सभी को परेशान कर रखा है। कभी पांच से दस रुपए किलो की दर से बिकने वाला टमाटर आज सौ से डेढ़ सौ रुपए प्रतिकिलों की दर से बिक रहा है। यही वजह है कि आर्थिक रुप से कमजोर लोग टमाटर खरीदने से तौबा करने लगे हैं। इस बीच टमाटर की चोरी भी होने लगी है।

ऐसा ही एक मामला कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में आया है, जहां एसईसीएल के झोपड़ीपारा निवासी सब्जी व्यवसायी कैलाश टंडन के एक पेटी टमाटर को अज्ञात लोगों ने पार कर दिया। कैलाश ने बताया कि टमाटर बेचने के लिए उसने पांच पेटी टमाटर खरीदे थे। रात तक उसके घर पर टमाटर की पांचों पेटियां थी, लेकिन सुबह देखने पर एक पेटी की चोरी हो चुकी थी। कैलाश ने टमाटर चोरी होने की शिकायत पुलिस से की है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।

सब्जी विक्रेता कैलाश का कहना है कि किसी जानकार व्यक्ति ने ही उसके घर से टमाटर की चोरी की होगी। इससे पहले भी इस तरह की घटना उसके साथ घट चुकी है, लेकिन उसने पुलिस से शिकायत नहीं की थी।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This