Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां नसबंदी सर्जरी के बाद एक महिला की हालत गंभीर हो गई, जिससे परिजन सदमे में हैं। पीड़िता का नाम सुनीता बाई (25 वर्ष) है, जिनकी सर्जरी करीब 15 दिन पहले की गई थी। सर्जरी के महज दो दिन बाद ही सुनीता के पेट में तेज दर्द और सूजन की शिकायत शुरू हो गई थी।
पीड़िता के पति घासीदास महंत के अनुसार, प्रारंभिक इलाज करतला उप स्वास्थ्य केंद्र में ही हुआ, लेकिन वहां कोई सुधार नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर उन्हें कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इलाज के दौरान नसबंदी वाले स्थान पर टांका फट गया और संक्रमण फैलने लगा, जिससे सुनीता की हालत और गंभीर हो गई।
घासीदास ने बताया कि पत्नी के इलाज के लिए घर की बाइक और गहने तक गिरवी रखने पड़े हैं और अब तक लगभग 4 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। वर्तमान में सुनीता को कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।